Monday, May 23, 2016

Maa माँ

principal, A.S. Public School, लखनऊ - "विभा प्रकाश"  द्वारा  लिखी एक कविता
जो स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी दिल छू लेने वाली है -

तेरे आँचल की छाँव तले ,
हर ग़म जीवन के मिट जाते.

जब मिलती हूँ तुमसे मैं माँ ,
खुशियों के पुष्प हैं खिल जाते .

मैं दूर बहुत हूँ माँ तुमसे,
पर सदा हृदय के पास हो तुम.

जब देखूं दरपन में ख़ुद को,
नयनों में अक्स दिखे तेरा .

बस यही मेरी तमन्ना है ,
सदियों तक साथ मिले तेरा.

-विभा प्रकाश

Tuesday, May 17, 2016

See SONU NIGAM as the Roadside Singer भिखारी गायक सोनू निगम

See SONU NIGAM  as the Roadside Singer भिखारी गायक सोनू निगम




मैं इस द्रश्य को देखकर द्रवित हो गया हूँ . मेरे आंसू  छलक आये हैं.
इस स्वार्थ भरी दुनिया में कुछ परोपकारी भी हैं.

Great Sonu Nigam and Great Music Lovers kind heart people of India.


I Salute U.