Showing posts with label लता Lata Mangeshkar songs book sargam notes notations piano book harmonium book. Show all posts
Showing posts with label लता Lata Mangeshkar songs book sargam notes notations piano book harmonium book. Show all posts

Sunday, February 6, 2022

लता मंगेशकर का निधन Lata Mangeshkar Passed away

 लता मंगेशकर का निधन Lata Mangeshkar Passed away

Lata Mangeshkar (28 September 1929 to 6 February 2022)

(उम्र 92 वर्ष 4 माह 8 दिन)

भारत वर्ष की महान गायिका लता मंगेशकर का निधन 92 वर्ष की अवस्था में मुंबई में हो गया है.

सरस्वती माता की उपासिका, सरस्वती माता की प्रतिरूप, स्वर कोकिला, संगीत के प्रति समर्पित पुण्यात्मा हमें अनेक सुरीले गीतों का खजाना सौंप कर कल 5 फरवरी 2022 को सरस्वती माता की पूजा बसंत पंचमी के दिवस माता सरस्वती के धयान में मग्न रहते हुए 6 फरवरी 2022 भोर में माँ सरस्वती में लीन हो गयी.

Mata Lata Mangeshkar


इस पीढ़ी के लोग धन्य हैं जिन्होंने उनके युग में जन्म लेकर उन्हें देखा और सुना है. अब आगे ऐसी लता माता मिलना मुश्किल है.

हम उन्हें अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं.

रहें न रहें हम महका करेंगे बन के कली बन के सबा बाग़ ए वफ़ा में

लता के गाने बजाने में सहयोग करेगी मेरी पुस्तक "लता के ५१ गीतों की सरगम"

इसे आप अमेजन और फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं.