Wednesday, October 4, 2023

Indeevar ke Geet new Book इन्दीवर के गीत हिंदी नयी पुस्तक

 Indeevar ke Geet new Book इन्दीवर के गीत हिंदी नयी पुस्तक

इन्दीवर के गीत पुस्तक में गीतकार इन्दीवर के 171 गीतों को संकलित करके प्रस्तुत किया गया है.

इन्दीवर के गीत सुपरहिट रहे हैं. इन्हें पुरानी और नयी पीढ़ी के लोग अत्यंत पसंद करते हैं और उनके गीत परिवार व दोस्तों की महफ़िल में गाते हैं. 

इन्दीवर एक प्रसिद्द गीतकार थे. उनहोंने फिल्मों के लिए अनेक गीत लिखे जिनमें ज़्यादातर गीत सुपरहिट रहे. उनके लिखे गीत आज भी लोगों की जुबां पर हैं. इस पुस्तक में उनके 171 प्रसिद्द गीतों का संकलन करके प्रस्तुत किया गया है. पाठकों को इससे अवश्य ही लाभ मिलेगा और वे गीत गाकर आनंद प्राप्त करेंगे. यह संग्रह करने योग्य पुस्तक है.

ये पुस्तक आप amazon.in या flipkart.com से खरीद सकते हैं. जहाँ से खरीदना हो यहाँ दी गयी site पर क्लिक करें.

indivar ke geet Hindi

this book is also available in English at amazon.in

To purchase this book WhatsApp at 9452904656 Kavita Prakashan, Lucknow




No comments:

Post a Comment

Pl. comment about this. यहाँ अपने विचार लिखें.