Wednesday, March 15, 2017

Type of Saptak सप्तक के प्रकार

Type of Saptak सप्तक के प्रकार 

सप्तक में 7 शुद्ध स्वर होते हैं और 5 विकृत स्वर होते हैं. अतः सप्तक में कुल 12 स्वर होते हैं.

सा रे ग म प ध नी  ये 7 शुद्ध स्वर हैं,          रे        नी  ये 4 कोमल स्वर हैं  तथा मे  ये म तीव्र स्वर है

सप्तक के प्रकार : -      सप्तक के तीन प्रकार होते हैं :

मंद्र सप्तक (मोटी या भारी आवाज़ के स्वर )
जब गायक मंद्र सप्तक के स्वर गाता है तो उसकी ठोड़ी या चेहरा नीचे की तरफ झुक जाता है. आँखें बड़ी बड़ी फ़ैल जाती हैं. ऐसे वह भारी स्वरों को आसानी से गा सकता है. हारमोनियम में मंद्र सप्तक मध्य सप्तक के पहले आता है. मंद्र सप्तक के स्वरों को पहचानने के लिए हम उन स्वरों के पहले नीचे की तरफ बिंदु रखते हैं जैसे :
.म   .मे  .प   .    .ध    .नी    .नी  फिर मध्य सप्तक का सा आ जाता है.    .म के पहले के स्वर इसलिए नहीं लिखे की सामान्यतया  इस स्वर से नीचे गाने की क्षमता गायकों में नहीं होती है. मंद्र सप्तक गाते समय मुंह कम खुलता है.
किशोर कुमार मंद्र सप्तक गाते हुए


मध्य सप्तक ( माध्यम या सामान्य आवाज़ के स्वर )
जब गायक मध्य सप्तक के स्वर गाता है तो उसका चेहरा सीधा रहता है. आँखें सामान्य रूप से खुली रहती हैं. मध्य सप्तक के स्वर इस प्रकार आसानी से गाये जा सकते हैं. मध्य सप्तक के स्वरों को लिखते समय इन स्वरों पर कोई बिंदु इत्यादि नहीं लगाते जैसे :   सा  रे   रे      ग   म   मे   प      ध   नी   नी  हारमोनियम पर मध्य सप्तक मंद्र सप्तक के बाद आता है तथा तार सप्तक के पहले स्थित होता है. मध्य सप्तक गाते समय मुंह सामान्य रूप से खुलता है.
किशोर कुमार मध्य सप्तक गाते हुए


तार सप्तक (ऊँची या तीखी आवाज़ के स्वर)
जब गायक तार सप्तक के स्वर गाता है तो उसकी ठोड़ी या चेहरा ऊपर की और हो जाता है, आँखें बंद होने लगती हैं या बंद हो जाती हैं. इस प्रकार वह गायक तार सप्तक के ऊँचे स्वर आसानी से लगा सकता है.  तार सप्तक के स्वरों को पहचान के लिए इं स्वरों के ऊपर एक बिंदु रखते हैं. जैसे :-  सां  रें  रें  गं  गं  मं  में  पं  धं  धं   सामान्यतया गायक तार मं तक गा सकते हैं इससे ऊपर विशेष गायक ही गा सकते हैं. तार सप्तक हारमोनियम में मध्य सप्तक के बाद आता है. तार सप्तक गाते समय मुंह ज्यादा खुलता है चेहरा आसमान की तरफ हो जाता है.
किशोर कुमार तार सप्तक गाते हुए



हारमोनियम में सप्तक के क्रम

मंद्र सप्तक - मध्य सप्तक - तार सप्तक


Sunday, March 12, 2017

Kabhi raat din ham door the dinraat ka ab saath hai Staff Notes

Kabhi raat din ham door the dinraat ka ab saath hai Staff Notes
Lata Rafi

Kabhi raat din ham door the dinraat ka ab saath hai Staff Notes
Kabhi raat din ham door the dinraat ka ab saath hai Staff Notes

Chhup gaya koi re door se pukar ke Staff Notes.

Chhup gaya koi re door se pukar ke Staff Notes.

Chhup gaya koi re door se pukar ke Staff Notes.

Pyar deewana hota haia Staff notes.

Pyar deewana hota haia Staff notes.


O jaane wale ho sake to laut ke aana Staff Notes.

O jaane wale ho sake to laut ke aana Staff Notes. As I created. hope you will like it.

O jaane wale ho sake to laut ke aana Staff Notes.

O jaane wale ho sake to laut ke aana Staff Notes.

Sunday, March 5, 2017

One Question about music संगीत से सम्बंधित एक सवाल

 One Question about music संगीत से सम्बंधित एक सवाल

दोस्तों आप सब संगीत के मर्मग्य है आप से एक सवाल है - गाना गाते समय आप मध्य सप्तक तार सप्तक और मंद्र सप्तक के बीच विचरण करते हैं.

नीचे के चित्रों को देखकर बताइये की किशोर दा  किस सप्तक में गाना गाते हुए दिख रहे हैं तीनो चित्रों का उत्तर दें.

सही उत्तर देने वाले एक लकी व्यक्ति को "किशोर के 51 गीतों की सरगम" किताब ईनाम में मिलेगी.
Dear friends, You are expert of music. I have one question to you - You travel through Lower Octave, Middle Octave and Higher Octave while singing.

Pl. see below pictures and tell in which Octave Kishore Da is singing. Answer for all the three pictures.

One lucky person shall get "Kishore ke 51 geeton ki sargam" book as a gift who give correct answer.

Mail your answer at vinod66vk@gmail.com

चित्र - 1

चित्र - 2

चित्र - 3
I have started getting answers. Hurry up, mail your answer.

Music lovers started giving answers, what are you thinking? reply soon to get a chance for the book. And also show your deep learning of music.

Last date to answer the above question is 13.3.2017.

Answers are:
picture 1 Taar Saptak
Picture 2 Mandra Saptak
Picture 3 Madhya Saptak

I have received 8 correct answers. one lucky music lover who answered correct is picked up as Shri Anand Prakash. Congratulations. Kishore's book will be sent to you soon.

Shri Bhende answered first. he is being also getting  the book free.

Rest 6 persons is offered Kishore's book for Rs.300/- only (selling price is 470). Offer is valid till 20.3.17. ( 6 persons who also made correct answer are  Nabhjit Das, KK Bhattacharya, Manoj Munjal, Vidyadhar Anand, Vikas Diwan, Lalit Sakhre)

Shri Anand Prakash, Pl. mail your address. Others may send their wish and complete address to vinod66vk@gmail.com

Keep watching for next promotional quiz.