Tuesday, 17 June 2025

विमान हादसा 12-6-25

 दर्दनाक विमान हादसा - 12-6-25

मीठे अरमानों को हम तो दिल में संजोए बैठे थे,

आशा की नैया में चढ़ मुश्किल हिचकोले सहते थे।  

यूँ तो सब हैं व्यस्त यहाँ कुछ करने और कमाने में.

उलझन रोज़ की सुलझाने और घर-परिवार चलाने में।

 

चंद अपनों से मिलने को हम आना-जाना करते थे.

सूनी अँखियाँ चमक उठें इस आशा में जा मिलते थे।

एक दिन प्लान बनाकर सारे बैठे उडनखटोले में,

जगत घूमने निकले लेकर खुशियाँ अपने झोले में।

 

कारवाँ में जुड़े सभी थे,  लाद के अपनी गठरी को,

कुछ आगे,  कुछ पीछे थे, लीडर थे बाँधे पगड़ी को।

चलने लगा कारवाँ, देखो अंधियारे ने घेर लिया,

आसमान में ज्वाला थी, उम्मीद ने भी मुँह फेर लिया।

 

पंख लगाकर उड़ते पंछी,  मंजर ऐसा बदल गया,

आफत ऐसी बरसी पल में, कुनबा कुनबा जल गया।

सुंदर जग छूटा धरती का, सब जल, कोयला हो गया,

बचा एक इंसान उन्ही में, अचरज ये भी हो गया।

 

इंसाँ की ऐसी हिम्मत कि जग को करता मुट्ठी में,

पर कुदरत की ताकत ऐसी पल में मिलाती मिट्टी में।


-विनोद कुमार

Monday, 26 May 2025

गायकों के लिए मो. रफ़ी के गीत पुस्तकें भाग १-६ तक

 गायकों के लिए मो. रफ़ी के गीत पुस्तकें भाग १-६ तक

गायकों को सही लिरिक्स की आवश्यकता पड़ती है.  ये पुस्तकें आपकी सहयोगी हो सकती हैं.

These books have lyrics only (no notations) pl. confirm before ordering.

इनको खरीद के गाने गाईये. एक पुस्तक है तो १५१ गीत एक साथ उपलब्ध हैं जो गाना चाहो तुरंत उपलब्ध है. ६ पुस्तकों में रफ़ी साहब के ९०० से ज़्यादा गाने मौजूद हैं. तुरंत पन्ना खोलिए और गाइए. मोबाइल में ढूँढने से छुटकारा.

पुस्तक मंगाने के लिए whats app करें ९४५२९०४६५६, 9452904656 kavita prakashan, Lucknow.

aap sampark kar ke bhugtaan ka tareeka puchhein. pustak dak se bhej di jaayegi.

Md Rafi ke Superhit Geet, Part-1

Md Rafi ke Superhit Geet, Part-2

Md Rafi ke Superhit Geet, Part-3

Md Rafi ke Superhit Geet, Part-4

Md Rafi ke Superhit Geet, Part-5

Md Rafi ke Superhit Geet, Part-6