Song Notes Books

Saturday, May 18, 2019

Manna Dey Birth Century मन्ना डे जन्म शताब्दी

Manna Dey Birth Century मन्ना डे जन्म शताब्दी 

गायक मन्ना डे का जन्म 1 मई 1919 को हुआ था. यह वर्ष उनकी जन्म शताब्दी वर्ष है.
आज हम उनके जीवन और उनकी संगीत यात्रा को याद करते हुए उनको नमन करते हैं. 
वे सरल ह्रदय थे तथा क्लासिकल, सेमी क्लासिकल गाना गाने में निपुण थे. हास्य गीतों को भी बखूबी गाया करते थे. उन्होंने जीवन में अनेक उतर चढ़ाव देखे. काफी मुश्किलों का सामना किया. परन्तु अपने भोले स्वाभाव के मीठे गानों से आज भी हमें रोमांचित कर रहे हैं. उनके मुश्किल गानों को गाने वाले बहुत ही कम हैं. स्टेज शो में शायद ही कोई उनके गानों को टच कर सकता हो. अगर कोई गाता है तो नीचे कमेंट में उल्लेख करें.
वे कहते थे 
अपनी कहानी छोड़ जा. कुछ तो निशानी छोड़ जा. कौन कहे इस और तू फिर आये न आये. मौसम बीता जाय मौसम बीता जाय.

manna dey life and songs
manna dey songs notes/ notaions book
vinod's song notes books at amazon.in
There will be QR code scanner in your mobile. If not download from google play store. scan the above QR code to reach amazon,in song sargam books written by Vinod Kumar.

No comments:

Post a Comment

Pl. comment about this. यहाँ अपने विचार लिखें.