Song Notes Books

Saturday, 2 October 2021

18 th national book fair lucknow 1 10 Oct 21 18वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला...


18 वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला, लखनऊ में १ से १० अक्टूबर तक चलेगा. यहाँ पर अनेक प्रकाशकों की एक से बढ़कर एक नायाब पुस्तकें उपलब्ध हैं.. ये पुस्तकें आम तौर पर लोकल किताब की दुकानों में नहीं मिलेंगी. अतः आप इस अवसर को न गंवाएं. बारिश रुकते ही सीधा पुस्तक मेले में पहुंचें और ढेर साड़ी पुस्तकें खरीद कर घर ले आयें. और हाँ साथ ही वहां खाने पीने का लुत्फ़ भी उठाएं. और अन्य आयोजित कार्यक्रमों को देखें. उसमें भाग लें. 
उपर्युक्त विडियो में दिखाई गयी दुर्लभ पुस्तकें खोजें और उनको खरीदें. समझ न आने पर कविता प्रकाशन, लखनऊ से संपर्क करें या अमेज़न पर सर्च करें.  अपनी प्रति तुरंत मंगाएं. स्टॉक सीमित है.

No comments:

Post a Comment

Pl. comment about this. यहाँ अपने विचार लिखें.