Song Notes Books

Wednesday, October 31, 2018

Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप

राग भूपाली
आरोह : सा रे ग प ध सां
अवरोह: सां ध प ग रे सा
पकड़: प ग रे ग , सा रे,  .ध सा,  अन्य स्वर संगतियाँ : ग प ध प ग , रे सा,  सा रे ग, प ध सां - ध प, ग,
ठाट : कल्याण
वादी /संवादी : ग /ध      ( वादी स्वर गंधार और संवादी स्वर धैवत हैं)
वर्जित स्वर : म , नी,      (अर्थात मध्यम और निषाद स्वर गाये बजाये नहीं जायेंगे)
जाति : औडव, औडव    ( औडव अर्थात 5 स्वर आरोह में और 5 स्वर अवरोह में लिए जा रहे हैं )
समय : रात्रि प्रथम प्रहर  (राग भूप या भूपाली के गाने बजाने का समय रात्रि का प्रथम प्रहर है यह शाम 6-9 का समय होता है.)
न्यास से स्वर: सा,ग,प,  (इन स्वरों पर ज़्यादा ठहराव किया जाएगा.)

यह राग पूर्वांग प्रधान है अतः इसका चलन अधिकतर मंद्र और मध्य सप्तक के प्रथम हिस्से में होता है. उत्तरांग प्रधान होने से राग देशकार हो जायेगा. इस राग में छोटा ख्याल, बड़ा ख्याल, ध्रुपद और तराना गाया जाता है. सौम्य गंभीर राग होने से इसमें ठुमरी नहीं गई जाती. कुछ पुराने संगीतज्ञ इसमें प रे की संगति दिखाते थे. इससे मिलता दक्षिण भारतीय राग मोहन है,

मिलते-जुलते राग - देशकार राग.

राग भूपाली पर आधारित कुछ फिल्म गीत, भजन-
1. देखा एक खाब तो ये सिलसिले हुए
2. दिल हूँ हूँ करे
3. पंख होते तो उड़ जाती रे
4. ज्योति कलश छलके
5. हरी सुन्दर नन्द मुकुंदा



Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 

Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 

Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 

Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 

Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 

Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 

Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 

Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 


Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 

Raag Bhoopali or Raag Bhoop राग भूपाली या राग भूप 
 

Tuesday, October 9, 2018

Difficulty in Getting Notations Book सरगम किताब मिलने में परेशानी ?

Difficulty in Getting Notations Book सरगम किताब मिलने में परेशान ?

If you are facing difficulty in getting my following books Online -

Lata ke 51 geeton ki sargam लता के ५१ गीतों की सरगम
Mukesh ke 51 geeton ki sargam मुकेश के के ५१ गीतों की सरगम
Kishor ke 51 geeton ki sargam किशोर के ५१ गीतों की सरगम
Md. Rafi ke 51 geeton ki sargam मो. रफ़ी के ५१ गीतों की सरगम
Md. Rafi ke 51 geeton ki sargam Part-2 मो. रफ़ी के ५१ गीतों की सरगम भाग-2
Asha ke 51 geeton ki sargam, आशा के ५१ गीतों की सरगम

you can purchase it from me. write to me your requirement at vinod66vk@gmail.com
You pay and Books will be sent via India Speed Post. you can track it.