Song Notes Books

Monday, 18 May 2015

Der na ho jaaye kahin देर न हो जाए कहीं हिना

Der na ho jaaye kahin der na ho jaaaye film heena song lyrics and notations, notes, sung by Lata Mangeshkar  Suresh Wadekar
देर न हो जाए कहीं  हिना 


देर ना हो जाए कहीं
फिल्म : हिना       गायिका : लता मंगेशकर, सुरेश वाडेकर, मो सईद

गीतकार : रविन्द्र जैन     संगीतकार : रविन्द्र जैन



कब आओगे कब आओगे

जिस्म से जान जुदा होगी क्या तब आओगे

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

आजा रे के मेरा मन घबराए

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये



कहाँ है रौनके महफ़िल यही सब पूछते हैं

बरहा तेरे न आने का सबब पूछते हैं

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये



हर बात का वक़्त मुक़र्रर है हर काम कि सात होती है

वक़्त गया तो बात गयी बस वक़्त कि कीमत होती है

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये



रस्ता रोका कभी काली घटा ने

घेरा डाला कभी बैरन हवा ने

बिजली चमक के लगी आँखे दिखाने

बदले हैं कैसे-कैसे तेवर फ़ज़ा ने

सारे वादे इरादे, बरसात आके, धो जाती है

मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये



दिल दिया ऐतबार कि हद थी

जान दी तेरे प्यार कि हद थी

मर गए हम खुली रही आँखें

ये तेरे इंतज़ार की हद थी

हद हो चुकी है आजा, जाँ पर बनी है आजा

महफ़िल सजी है आजा के तेरी कमी है आजा

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये



आहों कि कसम है तुझे साँसों कि क़सम है

ख्वाबों कि कसम तुझको ख्यालों कि क़सम है

इन जलते चिरागों के उजालों की क़सम है

आजा के तुझे चाहने वालों कि क़सम है

आजा रे के मेरा मन घबराए

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाये



आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां -४

दर से हटती नहीं नज़र आजा

आजा दिल कि पुकार पर आजा

देर करना तेरी आदत थी सही

देर से ही सही मगर आजा

आजा वे माहीं तेरा रस्ता उडीकदीयां









For notations of this full song, purchase the book"Lata ke 51 geeton ki sargam".

7 comments:

  1. takyou sir mujhe mil gaya

    ReplyDelete
  2. APKE Pyar me hum savarne lage iski swarlipi ho to Send karo

    ReplyDelete
  3. CHITHI NA KOI SANDESH........NEXT

    ReplyDelete
  4. Sir tusi bahut vadia kam karde rabb tahanu tarakeya bakshe

    ReplyDelete
  5. Paji tusi bahut vadia kam karde hoo

    ReplyDelete

Pl. comment about this. यहाँ अपने विचार लिखें.